पंडोह में बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई नैनो, उड़े परखच्चे

Big accident in Pandoh, Nano collided with truck, flew away
हादसे में नैनो कार के उड़े परखच्चे, हादसे में सुंदरनगर निवासी हुआ गंभीर रूप से घायल

मंडी : मंडी जिला के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर मंडी जिला के पंडोह में तृतीय आईआरबीएन बटालियन के गेट के समीप बड़ा हादसा पेश आया है। हादसे में नैनो कार में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे स्थानीय लोगों व एसडीआरएफ के जवानों की मदद से जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया जहां उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर एक नैनो कार कुल्लू से सुंदरनगर की तरफ आ रही थी।

इसी समय नैनो कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक से जा टकराई जिस कारण नैनो कार के परखच्चे उड़ गए। कार में एक ही व्यक्ति मौजूद था जो गंभीर रूप से घायल हो गया। पंडोह बटालियन के एसडीआरएफ के जवानों ने अपने औजारों का प्रयोग कार में फंसे घायल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायल को एंबुलेंस में जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें : बद्दी के दसोरामाजरा खड्ड में बहे सुरक्षा कर्मी की तालाश हुई खत्म

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर पंडोह बटालियन के एसडीआरएफ के जवान न होते तो घायल को गाड़ी से जल्दी बाहर निकालना मुश्किल होता। घायल की पहचान सुरेश सेन पुत्र ललित सेन गांव लालबाग सुंदरनगर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नैनो कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका इलाज दोनों अस्पताल मंडी में चल रहा है। उन्होंने बताया कि मामले में जांच कर रही है।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।