मंडी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, CCTNS में समूचे प्रदेश में मिला पहला स्थान

Big achievement of Mandi Police, got first place in CCTNS in entire state
मंडी पुलिस की बड़ी उपलब्धि, CCTNS में समूचे प्रदेश में मिला पहला स्थान

मंडीः हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अपराध की रोकथाम, सक्रिय उपाय, ऑनलाइन शिकायत निष्पादन, असामाजिक तत्वों का ऑनलाइन रिकॉर्ड, एफआईआर और अन्य मानकों को आधार बनाकर प्रदेश के सभी थानों की रैंकिंग जारी की है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग सिस्टम(CCTNS) के तहत कार्य कुशलता को लेकर जारी त्रैमासिक रैंकिंग में मंडी पुलिस ने अन्य सभी जिला पुलिस को पछाड़ते हुए पुलिस थाना सुंदरनगर को प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

थाना के सीसीटीएनएस में बतौर नोडल अधिकारी तैनात महिला कांस्टेबल सपना शर्मा ने अपनी टीम सहित इस उपलब्धि को हासिल किया है। इस रैंकिंग में पुलिस थाना सुंदरनगर ने 30 में से 29.45 अंक हासिल किए हैं। सीसीटीएनएस टीम में नोडल अधिकारी कांस्टेबल सपना शर्मा के साथ कांस्टेबल राजेश ठाकुर और कांस्टेबल किरण भी तैनात हैं।

यह भी पढ़ेंः देव संस्कृति सदन में छात्र दिखाएंगे हिमाचली लोक संस्कृति की झलक

एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एसएचओ भारत भूषण ने पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है। इस उपलब्धि पर पुलिस थाना सुंदरनगर की सीसीटीएनएस टीम को एसपी मंडी कार्यालय से प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

बता दें कि सीसीटीएनएस का मुख्य उद्देश्य ई-गवर्नेंस के माध्यम से प्रभावी पुलिसिंग के लिए व्यापक और एकीकृत प्रणाली प्रदान करना है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा इसे शुरू किया गया है और यह परियोजना भारत सरकार की राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना, एनईजीपी के तहत आती है।

वहीं हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस कार्य कुशलता को लेकर त्रैमासिक आधार पर थानों की रैंकिंग की जाती है। पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के तहत 50 से अधिक एफआईआर वाले थाने को कैटेगरी-1 में रखा जाता है और इसे सैफरन 50 से कम और 20 से अधिक एफआईआर वाले कैटेगरी-2 को व्हाइट और 20 से कम प्राथमिकी वाली कैटेगरी-3 को ग्रीन कहा जाता है।

वर्ष 2022 में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने के बाद अब एक जुलाई से 30 सितंबर तक तीसरे क्वार्टर की रैंकिंग में मंडी जिला पुलिस के सुंदरनगर थाना को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।