शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 882 ग्राम चरस सहित एक युवक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक जिला कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री के निर्देशों के अनुसार, शाहपुर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शुक्रवार देर रात एक युवक को पकड़ा और उससे 882 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी युवक की पहचान सवर्ण सिंह के रूप में हुई है, जो चरस की पुड़िया बनाकर बेचता था। पुलिस ने उससे भार तौलने की डिजिटल मशीन और आठ हजार रुपये नगद भी बरामद किए हैं।

पुलिस को इस मामले में स्थानीय लोगों की कई शिकायतें मिली थीं। थाना प्रभारी करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ की जाएगी और उसके संबंधों की जांच की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई नशा बेचता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।

संवाददाताः मुनीष कोहली