उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
जिला कांगड़ा प्रशासन ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अब जिला कांगड़ा में मोबाइल रिपेयर और किताबों की दुकानें सप्ताह भर खुली रहेंगी। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। लोग इस दौरान तय नियमों का पालन करें। गौरतलब है कि पुराने आदेशों के मुताबिक सिर्फ सोमवार और वीरवार को ही मोबाइल रिपेयर और किताबों की दुकानें खुलती थीं।