ओवरस्पीडिंग के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2234 बेलगाम चालकों के काटे चालान

सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए पुलिस का विशेष अभियान

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में तेज रफ्तार वाहन चलाना जानलेवा हो सकता है। इससे सूबे में घट रही दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण वाहनों की तेज रफ्तार है। हाईवों पर लगे सांकेतिक बोर्ड पर गति सीमा लिखे होने के बावजूद चालक जल्दबाजी के चक्कर में सारे नियम ताक पर रख कर हादसों को न्योता दे रहे हैं। इसके अंतर्गत जिला मंडी पुलिस ने वाहनों की ओवरस्पीडिंग को लेकर विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीमों ने जिलाभर में अब तक डॉप्लर राडार गन के माध्यम से 2234 बेलगाम चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। बता दें कि यह अभियान सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से चलाया गया है।

इस कार्रवाई के तहत पुलिस ने तेज रफ्तार के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है। अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा के मानकों को मजबूत करना है। इस अभियान में जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत ट्रैफिक विंग ने बखूबी कार्य करते हुए सबसे अधिक 778 वाहनों के ओवर स्पीड के चालान काटे गए हैं। दूसरे स्थान पर पुलिस थाना पधर ने 545 और तीसरे स्थान पर पुलिस थाना बल्ह ने 353 ओवरस्पीड के चालान काटे गए हैं। जिला मंडी पुलिस द्वारा वाहनों की तेज गति के खिलाफ अमल में लाई गई कार्रवाई के जारी आंकड़ों को देखा जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि वाहन चालकों की तेज गति सड़कों पर कहर बरपा रही है। वहीं जिला मंडी पुलिस वाहनों की तेज गति को नियंत्रित करने के लिए गंभीर कदम उठा रही है। जानकारी देते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही क्षेत्र में घट रही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण रहते हैं। इसको लेकर हाइवे पर आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम)

स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इससे जहां ओवरस्पीड के ऑटोमेटिक चालान भी किए जाते हैं। लेकिन इसके बावजूद पुलिस द्वारा अपने तौर पर भी वाहनों की गति चेक की जाती है। इसके अंतर्गत डॉप्लर राडार और लेजर स्पीड गन से भी ओवरस्पीड के चालान काटे जाते हैं। इसका उद्देश्य वाहनों की स्पीड को चेक पर नियंत्रण रखा जा रहा है। साक्षी वर्मा ने कहा कि जिला में ओवरस्पीड पर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने वाहनों चालकों से वाहनों को निर्धारित गति पर सावधानी पूर्वक चलाने की अपील की है। वाहन चालकों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।

संवाददाता : उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें