वन विभाग के हाथ लगी बड़ी सफलता, ड्रोन से पहली बार पकड़ा अवैध वन कटान

Big success in the hands of forest department, illegal deforestation caught for the first time by drone

उज्जवल हिमाचल। चंबा

प्रदेश के जिला चंबा में वन विभाग के हाथों बड़ी सफलता लगी है। वन विभाग ने पहली बार ड्रोन के जरिए जंगल में देवदार के पेड़ों के अवैध कटान का मामला पकड़ा है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ चंबा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को वनमंडल चंबा के दायरे में आने वाले मोरतू जंगल में वनरक्षक संयुक्त टीम के साथ गश्त पर थे।

इसी दौरान उन्हें जंगल में कुल्हाड़ी चलाने की आवाजें सुनाई दीं। उन्होंने अपने वन परिक्षेत्र अधिकारी जगजीत चावला को सूचित किया। उन्होंने टीम के साथ ड्रोन उड़ाकर स्थिति का पता लगाया। ड्रोन की मदद से तीन लोग देवदार के हरे भरे पेड़ काटते नजर आए।

यह भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री बनते ही भरे जाएंगे शारीरिक शिक्षकों के हजारों पदः मुकेश अग्निहोत्री

टीम ने ड्रोन से कटान वाली जगह का पता लगाया। उसके बाद उन तस्करों को पकड़ने के लिए जब टीम के लोग वहां पहुंचे तो तीनों तस्कर औजार फेंककर जंगल में भाग गए। तीन में से दो की उन्होंने पहचान कर ली गई है। इनके खिलाफ चंबा थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

संवाददाताः ब्यूरो चंबा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।