पुलिस की बड़ी कामयाबी: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपूर

प्रदेश जिला पुलिस नूरपुर को अश्लील वीडियो बनाकर बाद में ब्लैकमेल करके पैसे ठगने वाले गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है तथा पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गिरोह ने मच्छोट के 21वर्षीय युवक मनीष राणा को वीडियो कॉल करके उनका अश्लील वीडियो बना लिया था तथा उनकी वीडियो को सोशल साइट्स पर डाउनलोड करने की धमकी दे रहे थे।

युवक मनीष राणा ने बेइज्जती के डर से उनके खाते में 11हजार रुपए की राशि ट्रांसफर भी कर दी थी लेकिन फिर उससे पैसे मांगे जा रहे थे। युवक ने प्रताड़ित होकर पहली जनवरी 2024 को अपने मोबाइल पर सुसाइट नोट लिखकर चाचा को व्हॉट्सएप पर भेजकर आत्महत्या कर ली थी जिसका शव जंगल में मिला। सुसाइड नोट व मृतक युवक के सुसाइट नोट के आधार पर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस थाना फतेहपुर के प्रभारी पबन गुप्ता की अगुबाई मे पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस करते हुए राजस्थान से दो युवकों पंकज व सचिन को गिरफ्तार किया है तथा उनको पुलिस थाना फतेहपुर लाया गया है।

डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि मच्छोट के युवक मनीष राणा ने पहली जनवरी 2024 को यौन प्रताड़ित होकर आत्महत्या कर ली थी जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। इस केस में पुलिस द्वारा दो युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार करके फतेहपुर लाया गया है। दोनों युवकों को कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा उनसे सख्ती से पूछताछ करके बाकी गिरोह को भी पकड़ा जाएगा।

संवाददाताःविनय महाजन

Please share your thoughts...