71 सीटों पर वोटिंग जारी, पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 7.35 फीसद हुआ मतदान

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं। औरंगाबाद के ढिबरा क्षेत्र में दो IED बरामद किया गया। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम के द्वारा दोनों बम को डिफ्यूज किया गया।

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है। पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है। इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा। कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान जारी। चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 9 बजे तक 7.35 फीसद मतदान हुआ।  जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गांव इलाके में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यहां से विजय प्रकाश महागठबंधन के प्रत्याशी हैं। अजय प्रताप रालोसपा के प्रत्याशी हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक पांच फीसद मतदान हुआ। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान जारी है। गया में बिहार के मंत्री प्रेम कुमार पोलिंग सेंटर पर साइकिल से पहुंचे।

बिहार में कड़ी सुरक्षा के बीच 71 सीटों पर मतदान जारी।
पटना जिले की मोकामा विधान सभा सीट में सभी बूथ पर मतदान समय से शुरू हुआ। कहीं लंबी लाइन कहीं इक्का-दुक्का मतदाता डाल रहे वोट। पार्टियों के कार्यकर्ता मतदाताओं के घरों में जाकर मतदान करने को गुहार लगाते देखे गए। सहायक निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि किसी बूथ से ईबीएम मशीन की कोई शिकायत नहीं मिली है।
मुंगेर विधानसभा क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित मतदान केंद्र 56 (1) में 18, 56 (2) में तीन और मतदान केंद्र 57 पर पांच मत पड़े हैं। मतदान की धीमी रफ्तार को विसर्जन जुलूस के दौरान हुए हंगामे, पथराव, लााठीचार्ज और गोलीबारी की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है। हालांकि, मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डीएम राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर मतदाता बारी बारी से अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक आ रहे हैं। दोपहर तक मतदान में तेजी आएगी। मतदान प्रतिशत बेहतर होगा।

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बक्सर ने मतदान किया एवं बक्सर जिला के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की।
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। गिरिराज सिंह ने बताया कि मशीन खराब हो गई थी, इंतजार करना पड़ा लेकिन एक मतदाता के नाते मेरा निश्चय दृढ़ था कि बिना मतदान किए यहां से नहीं जाऊंगा।
  • आरा के एक मतदान केंद्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। कोरोना महामारी में हो रहे इस चुनाव में मतदान केंद्र पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के इंतजाम किए गए हैं।
  • लोकतंत्र के महापर्व में अलग अलग रंग दिख रहे हैं। कहीं मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है, तो कहीं मतदाताओं की कम भीड़ दिख रही है। कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन, मतदान केंद्र संख्या 112 और 113 पर मतदाता शारीरिक दूरी के अनुपालन के प्रति लापरवाह दिखे।
    बिहार: मुंगेर के एक मतदान केंद्र पर बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान चल रहे हैं। शारीरिक दूरी के लिए मतदान केंद्र पर निशान बनाए गए हैं।
  • पोलिंग सेंटरों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ दिखना शुरू हो गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मतदान कराया जा रहा है। गया के एक मतदान केंद्र पर मतदान करते मतदाता।
  • औरंगाबाद के ढिबरा इलाके में नक्सलियों के द्वारा लगाए गए दो आइइडी बम बरामद किया गया है। सीआरपीएफ की बम निरोधक टीम के द्वारा दोनों बम को डिफ्यूज किया गया।
  • लखीसराय के मतदान केंद्र संख्या 168 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या आई। मतदान शुरू होने का इंतजार करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।