मतदाता जागरूकता को लेकर नूरपुर में बाइक रैली आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपूर आम लोगों को मतदान का महत्व समझाने तथा वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतु कांगड़ा जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत नूरपुर में चौगान बाजार से लेकर न्याजपुर तथा तक बाइक रैली का आयोजन किया गया जोकि मुख्य बाजार से होते हुए सयुंक्त कार्यालय परिसर में संम्पन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। विशेषकर युवाओं ने इन बाइक रैली में बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके साथ ही पुलिस,आईटीबीपी, होम गार्ड के जवानों तथा लोगों द्वारा भी जागरूकता रैली निकाली गई जिसकी अगुवाई उपायुक्त ने की। जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ के तहत बाइक रैली तथा जागरूकता रैली आयोजित की गई है ताकि मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिला में लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत मत प्रतिशतता बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के महापर्व में जरूर हिस्सा लें व अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनें। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी डयूटी में तैनात पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सीमा सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगती होने के कारण बाहरी राज्यों से ज़िला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग करना तथा अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन व राजस्व विभाग ने चुनाव आचार संहिता के दौरान अच्छा कार्य किया है जिसके लिए उन्होंने सभी की तारीफ की। उन्होंने चुनाव सम्पन्न होने तक निर्वाचन कार्य की निगरानी में लगी टीमों तथा जवानों को हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ और चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक रतन, एसडीएम गुरसिमर सिंह, एएसपी डीपी वर्मा, डीएसपी विशाल वर्मा, स्वीप टीम के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने भी रैली में भाग लिया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें