हिमाचल : ट्रक और बाइक में भिडंत, बाइक सवार घायल

उज्जवल हिमाचल। भांबला

सरकाघाट दृघुमारवीं स्टेट हाईवे पर ग्राम पंचायत भाम्बला मुख्यालय के समीप ट्रक और बाइक में जोरदार भिडंत होने से बाइक सवार युवक मामूली रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बतैल में स्टेट-हाईवे से लिंक रोड हरियाली टांडा की तरफ एक ट्रक जा रहा था तो जाहू की तरफ से एक बाइक सवार युवक आया और ट्रक के अगले टायर से टकराकर हवा में उछलकर दूर जा गिरा ।

इस हादसे में बाइक का काफी नुक्सान हुआ है और युवक को मामूली चोटें आई है । दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने से पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ है । गौरतलब है कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर अकसर गाडी चालक तेज गति से निकलते है। स्थानीय दुकानदार उक्त स्थान बतैल कस्बे में काफी समय से यातायात संकेतक और स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे है, लेकिन लोक निर्माण विभाग उनकी मांगों को अनसुना कर रहा है। जिससे स्थानीय लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष व्याप्त है।

स्थानीय दुकानदारों में पुष्प राज, अंकुश शर्मा, मिलखी राम, राकेश कुमार, बचित्र सिंह, प्रवीण गारला, भूप सिंह ,जीवन गारला, प्रकाश चंद, मेहर सिंह, प्रवीन कुमार, राजीव कुमार और इंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मांग की है जनहित के मद्धेनज़र बतैल कस्बे में यातायात संकेतक औरस्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि भविष्य में किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सकें ।

संवाददाता : नरेश कुमार