हिमाचल: बिजली की तारों में लिपटा बाइक सवार, घायल

Bike rider wrapped in electric wires, injured

उज्जवल हिमाचल। नादौन

नादौन बस स्टैंड से करीब एक किलोमीटर दूर होशियारपुर नेशनल हाईवे पर एक बाइक स्ट्रीट लाइट्स की गिरी तारों की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे बाइक पर सवार युवक राजेश धीमान पुत्र मुकेश कुमार निवासी गांव भलूं पुलिस थाना नादौन गंभीर रूप से घायल हो गया। निजी वाहन द्वारा उपचार के लिए उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसा इतना भयानक था कि बाइक तारों में लिपट कर घूमती हुई क्रैश बेरियर रोड़ सेफ्टी रेलिंग से टकरा गई। और बाइक सवार का सिर भी इस हैवी सेफ्टी रेलिंग से टकराते हुए औंधे मुंह गिर कर अचेत हो गया। जिसे लोगों ने पानी आदि पिलाकर उठाया और निजी वाहन से नादौन अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः गुरु द्रोणाचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ वेटनरी फार्मासिस्ट में मनाया गया विश्व पशु चिकित्सा दिवस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बाइक चालक ने हेलमेट ना पहना होता तो बाइक सवार की जान भी जा सकती थी। और यदि रोड सेफ्टी रेलिंग ना लगी होती तो भी बाइक काफी दूर नीचे जाकर गिरती। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना के प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।