डिपोओं में बायोमेट्रिक प्रणाली को 17 मई तक स्थगित

एस के शर्मा। बड़सर

प्रदेश डिपो संचालक समिति के अध्यक्ष अशोक कवि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि समिति ने जिलाधीश के माध्यम से प्रदेश डिपो संचालक समिति का एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने डीपू तथा कोऑपरेटिव सोसायटियों के माध्यम से राशन कार्ड होल्डर को बायोमेट्रिक मशीनों की बजाय इसके बिना राशन देने की मंजूरी दी थी जोकि उपभोक्ता एवं डिपो धारकों की सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा कदम था परंतु कुछ दिन पूर्व विभाग ने पुनः बायोमैट्रिक प्रणाली से राशन देने के आदेश जारी कर दिए जिनको समिति के विरोध के चलते विभाग के सचिव ने 17 मई तक स्थगित कर दिया था।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

हाल ही में प्रदेश के अंदर करोना मरीजों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है और ऐसे हालात में बायोमेट्रिक प्रणाली से राशन देने से लगभग 5 हजार डिपो धारकों, उनके परिवार तथा लगभग 18.50 लाख उपभोक्ताओं के परिवारों को इस वायरस से संक्रमण का खतरा है। अतः सरकार से आग्रह है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती बायोमैट्रिक प्रणाली को स्थगित रखा जाए और इस आश्य के आदेशों की अधिसूचना 17 मई इससे पूर्व करने की कृपा करें अन्यथा 18 मई को समस्त प्रदेश के डिपो धारक विरोध स्वरूप अपने डिपो को बंद रखने के लिए विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेवारी सरकार की होगी।