आज से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में बायोमीट्रिक हाजिरी

Biometric attendance in all government schools of the state from today
अब हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर स्कूल पहुंच पाएंगे

कांगड़ाः कांगड़ा जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों के सरकारी स्कूलों में आज से अध्यापकों की हाजिरी बायोमीट्रिक मशीन पर लग रही है। हिमाचल हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। हाईकोर्ट की ओर से शिक्षा विभाग सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में 100 प्रतिशत बायोमीट्रिक हाजिरी किए जाने के निर्देश दिए हैं, जिससे लेटलतीफ आने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का खुलासा हो सके।

हालांकि इससे पहले भी सुचारू रूप से बायोमीट्रिक हाजिरी लगती थी, लेकिन कोरोना के दौर में कई मशीनें बंद हो गई, जबकि कहीं हाजिरी लगाना बंद कर दिया गया था। अब हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी समय पर स्कूल पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः शिमला में श्रद्धा को इंसाफ दिलाने के लिए निकाला गया मार्च

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मोहिंद्र कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों को इस बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं। आज से स्कूलों में अध्यापकों की बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।