उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में आज सिद्ध ज्वाला देवी स्वरूप माता की मूर्ति का जन्मोत्सव मनाया गया। आज ही के दिन ज्वाला माता के स्वरूप की स्थापना की गई थी।
पुजारी वर्ग ने ज्वाला माता मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना कर भोग प्रसाद लगाया। वरिष्ठ पुजारी अनिल शर्मा ने बताया कि फाल्गुन मास कृष्ण चतुर्थी को ही माता ज्वाला के सिद्ध स्वरूप की स्थापना मन्दिर परिसर में की गई थी।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचल सरकार का बड़ा निर्णयः भूमि, भवन व किसी भी अन्य तरह की अचल संपत्ति नहीं खरीद सकेंगे अधिकारी
आज का दिन माता का विशेष जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है और माता का भव्य श्रृंगार किया जाता है और विशेष पूजा अर्चना व प्रसाद भोग लगाया जाता है। पुजारी द्वारा प्रतिदिन माता को भोग का प्रसाद व पूजा अर्चना की जाती है।
उन्होंने सभी को माता के जन्मदिवस की बधाई दी और माता से प्रार्थना की है कि सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हों। उन्होंने माता से प्रार्थना की है कि सभी के जीवन मे सुख, शांति व समृद्धि बनी रहे।