- Advertisement -spot_img
16.4 C
Shimla
Tuesday, March 28, 2023

अस्पताल में ही मनाया स्टाफ नर्स का जन्मदिवस

Must read

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना संक्रमित लोगों के लिए कोविड-19 अस्पतालों में शामिल बीबीएमबी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स प्रवीण कौसर ने अपना जन्मदिवस अस्पताल में ही मनाया। इस खुशी के पल में उनके साथ स्वजन नहीं, बल्कि अस्पताल के चिकित्सक और अन्य सहयोगी मौजूद रही।

उनके जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए सुंदरनगर के स्वयंसेवियों की टीम ने केक का प्रबंध किया और अस्पताल सभी सहयोगियों की उपस्थिति में प्रवीण कौसर ने केक काटकर इस बेहद खास पल को यादगार बना दिया।

सुंदरनगर के डिनक की निवासी प्रवीण कौसर की बीबीएमबी के कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी लगी है। हालांकि अस्पताल में कोरोना का कोई केस दर्ज नहीं हुआ। लेकिन एहतियातन तौर पर किसी भी आपात स्थिति के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों की डयूटी यहां लगी हुई जो शिफ्टों के हिसाब से डूयटी पर तैनात रहते हैं।

शनिवार को प्रवीण कौसर का जन्मदिवस था लेकिन इसे मनाने के लिए वह अपने स्वजनों के साथ नहीं थी। ऐसे में स्वयंसेवी नितिन शर्मा और उनकी टीम के सदस्यों ने सारी व्यवस्थाएं करते हुए उनके जन्मदिवस के इस खास दिन को यादगार बना दिया। इस मौके पर अस्पताल के डा. देशराज शर्मा, बालकृष्ण, मालती चंदेल, वंदना शर्मा, अक्षित शर्मा और प्रताप ठाकुर भी मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: