उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
आज भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजेश परियाल कछियारी महिला मंडल पहुंचे और महिलाओं से बैठक की। बैठक में निर्णय भी लिया गया कि महीने में हर दो महिला मंडलों को देवी दर्शन के लिए बगलामुखी, ज्वाला देवी एवं चतपूर्णी यात्रा पर लेकर जाया करेंगे। उसके उपरांत महिला मंडल की महिलाओं ने भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजेश परियाल के सम्मुख चल रही कई समस्याएं रखी।
अपनी समस्या बताते हुए महिलाओं ने कहा कि हमारे यहां दीवान बस्ती में गैस की गाड़ी नहीं पहुंचती है जो की महिलाओं के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। महिलाओं ने कहा कि गैस भरने के लिए उन्हें गांव से मुख्य मार्ग तक आना पड़ता है जिससे कि बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि वहां पर छोटी गैस की गाड़ी पहुंच सकती है, लेकिन गाड़ी वाले गाड़ी लिंक रोड में नहीं लेकर आते हैं। साथ ही कहा कि बेसहारा पशुओं की इतनी तादाद बढ़ गई है कि हमें खेती बाड़ी भी छोड़ना पड़ रहा है, क्योंकि जो भी हम उगते हैं उसे यह बेसहारा पशु नष्ट कर देते हैं। साथी महिलाओं ने कहा कि कांगड़ा सरकारी अस्पताल में अगर हम पहुंचते हैं तो वहां पर मरीज की पूरी तरह जांच नहीं हो पाती है क्योंकि अस्पताल में एक्स-रे मशीन भी खराब है और कई ऐसे टेस्ट है जो नहीं हो पाते हैं जिनके लिए उन्हें टांडा का रूप देखना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि नजदीकी कांगड़ा हॉस्पिटल है तो वहां पर हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। उनकी समस्याओं को सुनते हुए भाजपा नेता एवं समाजसेवी राजेश परिहार ने कहा कि आपकी जो भी समस्याएं हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक कर दिया जाएगा ताकि आपको आ रही दिक्कतों का सामना न करना पड़े। साथी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आपके घर तक गैस की छोटी गाड़ी पहुंचेगी ताकि महिलाओं को यह समस्या भी उठानी ना पड़े।