भाजपा ने लगाए शिमला नगर निगम वार्ड में फर्जी वोट बनाने के आरोप, डीसी को सौंपा ज्ञापन

BJP alleges fake vote making in Shimla Municipal Corporation ward, memorandum submitted to DC

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की जा रही मतदाता सूची पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं और फर्जी वोट बनाने के आरोप लगाए हैं इसको लेकर वीरवार को शिमला भाजपा जिलाध्यक्ष पार्षदों के साथ निर्वाचन अधिकारी आदित्य नेगी के पास पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपकर सूचियों को दुरुस्त करने की मांग की।

शिमला जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि शिमला नगर निगम के होने वाले चुनावों की मतदाता सूची में बहुत ज्यादा अनियमितताएं देखने में आ रही है। उन्होनें कहा कि समरहिल वार्ड में एक दुकान के पते पर पांच नकली वोट् बनाने का मामला ध्यान में आया जबकि उस दुकान के मालिक से बातचीत पर पता चला कि वो इन लोगों को नहीं पहचानते और उनका इस पते को प्रयोग करना अनुचित है।

इसी तरीक से दो अन्य मामले हिमाचल प्रदेश विष्वविद्यालय में भी आ रहे हैं। छात्रों का वहीं के स्थानीय पतों पर अपना वोट बनाया गया है जबकि उनको विष्वविद्यालय के होस्टल में कमरे आबंटित है। इन 100 वोट बनने के आवेदनों का अभी तक यह पता नहीं कि ये असल में ये वहां के स्थाई निवासी है या नहीं और इन्होनें हाल ही में विधान सभा चुनाव में कहां पर अपना मत प्रयोग किया है।

यह भी पढ़ेंः बैजनाथ में मकर सक्रांति पर्व पर बनाए जाने वाले घृत मंडल की तैयारियां शुरू

इसी तरह टूटीकंडी वार्ड केे 100 वोट, बालूगंज वार्ड के 100 वोट स्थानातंरित किए गए हैं। नगर निगम चुनाव एक्ट के अनुसार 6 महीने से पहले आप दूसरे स्थान पर अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकते।

उन्होनें आग्रह किया कि जिस तरह 2017 के वोटर लिस्ट को आधार बनाकर चुनाव की तैयारी की जा रही है यह भी गलत है क्योंकि 2017 की सूची के हिसाब से जिन युवाओं ने 2022 के विधान सभा चुनावों में वोट दिया है वो इसमें सम्मिलत नहीं है 2017 की सूची के लोग या तो शिफ्ट कर चुके हें या फिर उनकी मृत्यु हो चुकी है। बहुत से ऐसे मतदाता है जो एक दूसरे वोर्डों में डाले गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि ओर जल्द ही इन त्रृटियों को सही किया जाता है तो मजबूरन न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।