कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पर बीजेपी ने बोला हमला

BJP attacked the cabinet of Congress government

उज्जवल हिमाचल। शिमला

कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल पर बीजेपी ने हमला बोला है। बीजेपी का कहना है कि 7 मंत्री और 6 सीपीएस कांग्रेस सरकार द्वारा बनाए गए उसमें वह प्रदेश के जिला और संसदीय क्षेत्र में संतुलन नहीं बना पाए। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पूरे विधानसभा सत्र में कांग्रेस सरकार के नेताओं ने हिमाचल में खर्च कम करने की बात की थी, पर छह सीपीएस बनाने से उन्होंने हिमाचल की गरीब जनता पर करोड़ों रुपए का बोझ डाल दिया है।

यह भी पढ़ेंः खुशखबरी: हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा

बीजेपी उपाध्यक्ष संजीव कटवाल ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रिमंडल विस्तार से कांग्रेस में लंबे समय से चली आ रही फूट सामने आ गई है। प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा से केवल एक जबकि शिमला से तीन मंत्री बनाए गए हैं। एक जिला से दो दो सीपीएस बनाये गए हैं। सीपीएस भी जानते है कि वह ज्यादा दिन के मेहमान नही हैं। मंत्रिमंडल में वरिष्ठ लोगो को दरकिनार कर मुख्यमंत्री ने खास लोगों को ही स्थान दिया है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।