झूठी गारंटियां देकर ठगने वाली सरकार का बोरिया बिस्तर गोल करेगी जनता: राजेंद्र राणा

नुक्कड़ सभाओं में सुक्खू पर किए कड़े प्रहार

उज्ज्वल हिमाचल। सुजानपुर
पूर्व विधायक और सुजानपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राणा ने आज बमसन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए सुक्खू सरकार पर कड़े प्रहार किये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के चेहरे की परेशानी ही यह बता रही है कि उनकी सरकार की लुटिया डूब रही है और जनता इस सरकार का बोरिया बिस्तरा गोल करने की तैयारी कर चुकी है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि सुक्खू सरकार ने झूठी गारंटियां देकर सिर्फ जनता को ठगने का काम ही 14 महीनों में किया है और प्रदेश के स्वाभिमान को भी दाव पर लगाया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि जनता से किए गए वायदे पूरे करने की बजाय सुक्खू सरकार ने प्रदेश की जनता के टैक्स का पैसा सिर्फ अपने मित्रों पर ही लुटाया है।
उन्होंने कहा कि मित्रों पर प्रदेश का खजाना लूटाने वाली इस सरकार से लोग तंग आ चुके हैं और 1 जून को अपने वोट की चोट से लोग इस सरकार को चलता करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने 14 महीने के दौरान न केवल चुने हुए विधायकों को जलील किया बल्कि सुजानपुर को विकास के मामले में हाशिए पर धकेलने की भी पूरी कोशिश की, जिसका अब यहां की जनता माकूल जवाब देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट सुजानपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें