कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पवन काजल ने लगाई जीत की हैट्रिक

BJP candidate Pawan Kajal scored a hat-trick of victory from Kangra Assembly Constituency
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पवन काजल ने लगाई जीत की हैट्रिक

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार पवन काजल ने 19,590 वोट के अंतर से चुनाव जीतकर जीत की हैट्रिक लगाई है। काजल विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी को बाय-बाय कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्होंने 34,505 वोट हासिल किए। जब कि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरिन्दर काकू को 14,915 वोट ही मिले। अन्य चार प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। मतदान दौरान कुल 61,968 वोट पोल हुए थे।

तीसरे नंबर पर भाजपा से बागी हुए जिला पार्षद कुलभाष चौधरी रहे। उन्हें 7,899 वोट पड़े। आप के उम्मीदवार राज कुमार को 848 वोट, अमित वर्मा को 3,010 वोट और बीएसपी के विजय को 334 वोट और नोटा को 457 वोट पड़े। मतगणना के पहले चरण से ही भाजपा प्रत्याशी पवन काजल नें बढ़त बनाना शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ से आजाद प्रत्याशी के सिर पर सजा ताज

जीत की हैट्रिक लगाने पर विधायक पवन काजल ने कहा कि कांगड़ा की जनता ने चुनाव में दिल खोलकर उनको समर्थन दिया है। विपक्ष में रहने के बावजूद क्षेत्र के विकास की लड़ाई विधानसभा में लड़ते रहेंगे। उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनने पर बधाई देते हुए पार्टी से पहली मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी कर्मचारियों से की है।

ओपीएस के वायदे को पूरा करने की मांग पर काजल ने कहा कि ओपीएस को लागू करने के लिए वह भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार का समर्थन करेंगे। काजल ने जीत का परचम लहरा कर पिछले 20 वर्षों से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार हार का सामना कर रही भाजपा को जीत दिलाकर संजीवनी दी है। काजल की जीत की घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों पर डांस कर खुशी का इजहार किया।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।