सुक्खू सरकार की वजह से आज लटके पड़ें हैं कई प्रोजैक्ट्स : सुधीर

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

धर्मशाला उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा का चुनाव प्रचार जोरों पर है। आज सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के कई बूथों पर लोगों से वोट मांगें। उनके साथ चुनाव प्रभारी पवन काजल भी मौजूद रहे। इस दौरान सुधीर शर्मा ने कहा कि आज प्रदेश में स्थिति ऐसी है कि युवाओं को रोजगार तो क्या मिलेगा, बल्कि कर्मचारियों की तनख्वाह भी कर्ज लेकर देनी पड़ रही है। एक तरफ तो महिलाओं को 1500 रुपए देने की बात सरकार करती है तो दूसरी ओर कहती है कि खजाना खाली है, ऐसे में महिलाओं से बार-बार फॉर्म भरवाए जा रहे हैं लेकिन हो कुछ नहीं रहा।

सुधीर शर्मा ने कहा कि हमारी लड़ाई खासतौर पर विकास को लेकर थी। आज कई प्रोजैक्ट्स सरकार की वजह से लटके पड़े हैं, जिनसे रोजगार के दरवाजे और भी जयादा खुलेंगे। छोटे काम तो हम करवा लेंगे, लेकिन जो बड़े काम हैं उन्हें सरकार धर्मशाला से ले जाना चाहती है। दिल्ली से हम पैसा लाते हैं लेकिन सरकार यहां से प्रोजैक्ट्स ही उठाना चाहती है। आप सबको इस लड़ाई में सहयोग करना होगा और इसका परिणाम आखिर में निकलेगा जब भाजपा की सरकार प्रदेश में भी बनेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें