उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने सराज विधानसभा क्षेत्र के थाची में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह उनकी माता प्रतिभा सिंह और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जमकर जुबानी हमले बोले। कंगना ने कहा कि वो एक गरीब परिवार से निकलकर आज इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने कभी गरीबी महंगे स्कूलों में सिगरेट और ड्रग्स पीकर किताबों में नहीं पढ़ी है। प्रदेश में चोरों की सरकार चल रही है और विक्रमादित्य सिंह महाचोर है और जमानत पर बाहर है। मैंने अपनी योग्यता के आधार पर चार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। यदि विक्रमादित्य सिंह में दम है तो वह अपने माता-पिता के नाम का सहारा लेना छोड़े और अपने दम पर चुनाव लड़े तो उसकी जमानत भी जब्त हो जाएगी।
दोनों मां-बेटा सत्ता के भूखे हैं और विक्रमादित्य सिंह मर्यादाओं के भूलकर जयराम ठाकुर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है। यदि आज वीरभद्र सिंह जीवित होते तो इस अभद्रता के लिए उन्हें थप्पड़ मारते और माफी मांगने को कहते। मुझपर बार-बार गलत टिप्पणीयां की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि जिस मंदिर में गई हूं वहां पर सफाई करनी पड़ेगी। मंडी की लड़कियों के भाव पूछे जा रहे हैं।
पहाड़ी लड़की का किसी चंपू को चपेड़ पड़ जाए तो सब्जियों के भाव पूछना भी भूल जाएंगे। इस मौके पर कंगना ने सीएम सुक्खू पर भी तीखा जुबानी हमला बोला और कहा कि जब भी किसी का चरित्र पता करना हो तो उसे पावर दे देनी चाहिए। ऐसी ही पावर मिलने के बाद सुक्खू भी आज घमंड में चकनाचूर है और उनका बेशर्म और भद्दा चरित्र उभरकर सामने आ गया है। वह अपने विधायकों को मेंढ़क और काला नाग कह रहे हैं।