फतेहपुर के रैहन मे भाजपा ने मनाया दिल्ली की जीत का जश्न

 उज्ज्चल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड और ऐतिहासिक जीत पर प्रदेश के जिला कांगडा की विधानसभा फतेहपुर के रैहन बजार मे आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मे रहे वन मंत्री राकेश पठानियां की अध्यक्षता मे जीत का जश्न मनाया गया।

इस मौका पर लड्डू वांटे गये व अतिश वाजी भी हुई। इस मौके पर भाजपा पार्टी जिन्दाबाद प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे भी लगे।‌ इस मौका पर फतेहपुर विधानसभा के तीनो मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ व युवा नेता और पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।इस मौका पर पूर्व भाजपा सरकार मे रहे वन मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश पठानिया ने कहा कि दिल्ली जीती है अव हिमाचल जितेंगे अब दिल्ली की जंगपुरा सीट के बाद फतेहपुर को जीतने की तैयारी है।

संवाददाता : विनय महाजन