उज्जवल हिमाचल। मंडी
भाजपा मुख्य प्रवक्ता व विधायक राकेश जंवाल ने आज सुंदरनगर बस स्टैंड पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्षदों के साथ-सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर जंवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता के लिए किए गए आह्वान को पिछले एक दशक में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘जन आंदोलन’ बना दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितंबर को शुरू हुआ था और आज गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के साथ इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वच्छता को अपनाया और यह एक जन आंदोलन बन गया। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने और गंदगी से बचने के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति समाज को प्रोत्साहित करने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए यह जन आंदोलन मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से जारी है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कोई एक दिन का विषय नहीं है और इसे पूरे वर्ष हर दिन बनाए रखा जाना चाहिए।
उन्होंने देश के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जब भी संभव होकर अभियान में शामिल हों। उन्होंने कहा कि भाजपा हर साल ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाती है और गांधी जयंती पर लोगों को स्वच्छता अभियान से जुड़ती है। इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, जिलाध्यक्ष कार्यालय मंत्री परसराम डोगरा, पार्षद नरेश, कल्पना और पार्टी के सभी वरिष्ठ व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज