कागजों नहीं धरातल पर कार्य करती है भाजपा : भीखम कपूर

कार्तिक। बैजनाथ

ने कांग्रेस कमेटी बैजनाथ के अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विरेन्द्र जम्वाल ये भाजपा की सरकार है यहां कार्य कागजों नहीं होते बल्कि उनको धरातल पर उतारकर अमलीजामा पहनाया जाता है। मैं उनकी जानकारी दरुस्त करना चाहता हूं जब कांग्रेस का कार्यकाल था तो बैजनाथ बाजार में दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान थे और मास्क लगाकर दुकानों में बैठते थे। मुलख राज प्रेमी ने विधायक बनते ही नालियों और सड़क का कार्य करवाया अब बाजार से बिजली के खम्भों से आने बाली परेशानी को ठीक करबाया और जहां कांग्रेस के कार्यकाल में लोग एक रेन शैल्टर को तरसते रहे हमने 2 बनवाकर दिये अब चौबीन चौक से बनांदर सड़क के विस्तारिकरण का कार्य चला हुआ है।

चढियार बाजार में जहां खडडों से सड़क खडड् बनी हुई थी बहां आज सड़क में टाइलें लगा दी हुई हैं। बैजनाथ मन्दिर पार्किंग का कार्य जोरशोर से चला हुआ है। करोड़ों रूपयों के चरनामति और एल बी कुहलों के कार्य लगे हुए हैं। और जब प्रेमी विधायक बने ही थे मुख्यमंत्री का बैजनाथ दौरा हुआ था तो गेट लगाने के लिए भी एक भी पाईप उप-मण्डल बैजनाथ के पास उपलब्ध नहीं थी।आज विधानसभा में 100 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाई जा चुकी है और अन्य कार्य लगे हुए हैं चढियार क्षेत्र के लिए 52 करोड़ की पेयजल योजना मंजूर हो चुकी है। भीखम कपूर ने कहा कि ततवाणी और बीड़- बिलिंग को सवारने के लिए लाखों रूपए पहुंच चुके हैं, महाकाल घाट का कार्य पूरा होने की कगार पर है। 370 महिला मण्डलों को 10-10 हजार की प्रोत्साहन राशि और 40 महिला मंडल भवनों के निर्माण के लिए 3-3 लाख की राशि दी जा चुकी है।

8700 के लगभग सामाजिक सुरक्षा पैंशने लग चुकी हैं इसी बर्ष मे लगभग पोने 4 करोड़ की धनराशि विकास खण्ड बैजनाथ, पंचरुखी और लम्बागांव के अन्तर्गत आने बाली बैजनाथ विधानसभा की पंचायतों में विकास कार्यों के लिए पहुंचाई जा चुकी है। बैजनाथ अस्पताल में कांग्रेस के कार्यकाल में जहां कोई नहीं जाता था आज बहां 15 डाक्टर हैं। चढियार अस्पताल का बिस्तार करते हुए इसको 50 बिस्तर का किया गया है। बीड़ में पुलिस चौकी और लोक निर्माण विभाग का उपमण्डल खोला गया है। आज कोरोना महामारी के दौरान भाजपा बैजनाथ ने 48000 मास्क, 52 लाख रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष और मुख्यमन्त्री कोविड केयर-19 में जमा करवा चुकी है जवकि कांग्रेस कमेटी सो रही है उनके नेता अनाप-सनाप व्यानबाजी में व्यस्त है। और मैं पूछना चाहता हूं वीरेन्द्र जम्वाल से कि थाथी सड़क का कार्य जो आपको आवार्ड हुआ था और जो आपने सड़क बनाई उसमें आज तक जीप तक नहीं चल पाई है इसके लिए कौन उत्तरदायी है।