बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र के प्रति तोड़ा है जनता का लगातार विश्वास : राणा

उज्जवल हिमाचल।  सुजानपुर

सुजानपुर के टौणी देवी कस्बे में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर सरकार को चला रही बीजेपी के राज में देश मनमानी, तानाशाही व जन जीवन के प्रति पैदा की गई विकट परिस्थितियों में स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार को फिल्मी नाटक की तर्ज पर बीजेपी के कर्णधार व किरदार चला रहे हैं। राणा ने चुटकी लेते हुए कहा कि जैसे फिल्मी नाटक में कोई जनता के मनोरंजन के लिए कुछ भी बोलता है और कुछ भी करता है लेकिन उस फिल्मी नाटक का मकसद सिर्फ धंधा करना होता है और धंधे में लाभ कमाना होता है। इससे ज्यादा फिल्मी नाटक की कोई अहमियत नहीं होती है।

ठीक उसी तर्ज पर फिल्मी हीरो की तरह सरकार के किरदार सरकार को चला रहे हैं। महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी से देश का हर वर्ग आहत व प्रताडि़त है। बीजेपी सरकार ने जनता का विश्वास लोकतंत्र के प्रति लगातार तोड़ा है। राणा ने प्रदेश सरकार पर बरसते हुए कहा कि जिस सरकार के राज में कोविड-19 महामारी के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड टूटे।

अस्पतालों में लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। उस सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब मोबाइल क्लीनिक का वायदा करते हुए लोगों को घर में इलाज देने की बात कर रहे हैं। राणा ने कहा कि 13वीं विधानसभा का अंतिम सत्र 13 अगस्त को समाप्त हुआ है। यह संयोग सरकार के लिए घातक सिद्ध होगा।

समय के कालचक्र ने जो 13 का जो संयोग बनाया है वह जनता को लगातार तंग करने वाली सरकार को खदेड़ कर ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि लोकतंत्र के ऐसे अराजक व अविश्वसनीय माहौल में जनता 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रही है। इस अवसर पर विधायक राणा ने कई समाजसेवियों, वरिष्ठ नागरिकों व मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन व समृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप काम करने में पूरी तरह नाकाम रही है।