भाजपा ने आज संजौली में चलाया हस्ताक्षर अभियान

सुक्खू सरकार की मनमानी नहीं सहेंगेः भाजपा

BJP launched signature campaign in Sanjauli today

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भाजपा शिमला मंडल द्वारा संजौली में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हिमाचल प्रदेश में डिनोटिफिकेशन के खिलाफ भाजपा ने हस्ताक्षर अभियान प्रदेश भर में चलाया है। भाजपा ने कांग्रेस सरकार को डिनोटिफिकेशन व अन्य मुद्दों पर घेरा है। भाजपा का आरोप है कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है 620 से अधिक कार्यालय डिनोटिफाई कर दिए हैं जिससे जनता परेशान हो रही है और लोगों के अनेकों कार्य रुके पड़े हैं।

भाजपा के कोषाध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि जब से कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है बिना सोचे समझे भाजपा सरकार द्वारा खोले गए कार्यालयों को डिनोटिफाई करने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा ने इसे लेकर प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चलाया है और यह अभियान 25 फरवरी तक चलाया जाएगा। उसके पश्चात हस्ताक्षर के साथ एक ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जलवायु परिवर्तन से भारत के इन 9 राज्यों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

उन्होंने बताया कि शिमला में जगह-जगह पर लोगों के आग्रह पर ही कार्यालय खोले गए थे जिससे लोगों को सुविधा होती थी परंतु सरकार ने इन्हें डिनोटिफाई कर दिया है। वहीं, शिमला के भीतर ही स्मार्ट सिटी व अन्य विकास कार्य भी लंबित पड़े हैं और प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने बताया कि भाजपा इस मुद्दे पर अब शांत नहीं रहने वाली है और आने वाले समय में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेता भी इस अभियान में शामिल होकर विरोध करेंगे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।