बूथ की पन्ना समितियों की मेहनत से ही बदलेगा रिवाज

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

भारतीय जनता पार्टी संगठनात्मक जिला पालमपुर की विशेष बैठक जिला अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें उद्योग एवं परिवहन मंत्री एवं जिला पालमपुर के मंत्री प्रभारी विक्रम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में मुख्यतः आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा के बारे में चारों मंडलों से फीडबैक ली गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने समस्त आये हुए पदाधिकरियों से कहा कि हमें अपने दायित्व का बोध होना चाहिए और अपने सार्वजनिक व्यवहार एवं शब्दों के चयन में शालीनता होनी चाहिए। पार्टी में सफलता के लिए कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता है। सभी निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करें तो प्रदेश में रिवाज बदलने से कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को धरातल पर जाकर अपने कर्तव्य निर्वहन का पालन करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर बिक्रम ठाकुर ने देश की आजादी के और हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव की तैयारिओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रूप में हरेक मंडल में मनाएगी और पंच परमेश्वर कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने 9 अगस्त से 15 अगस्त तक कार्यकर्ताओं को छोटी टोलियों में प्रभात फेरी का आयोजन करने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि अमृत महोत्सव के कार्यक्रम की शुरुआत कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र से होने जा रही है। अगले कुछ दिनों में केंद्रीय नेताओं का लगातार प्रवास रहेगा एवं राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सौदान सिंह का चार दिवसीय प्रवास कांगड़ा में होगा।

कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के सह-प्रभारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने इस दौरान कहा कि सत्ता में रहते हुए फिर सत्ता में आना है तो बूथ पर पन्ना स्तर के कार्यकर्ताओं का सत्यापन अहम कड़ी है। इस बार भाजपा फिर से सरकार बनाकर पुराने सभी रिवाज बदलने जा रही है। इस दौरान जयसिंहपुर के विधायक रविंद्र धीमान, बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी, संसदीय क्षेत्र पूर्णकालिक विस्तारक राजपाल, जिला प्रभारी विशाल चौहान, पूर्व विधायक प्रवीण कुमार, प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त, पर्टयन प्रकोष्ठ संयोजक विनय शर्मा, खेल प्रकोष्ठ संयोजक आकाशदीप जरयाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, महामंत्री देवेंद्र राणा, नरेदंर भट्ट, जिला सचिव पूनम भट्ट, आई टी संयोजक मनोज रत्न, अधिराज सूद, जिला मिडिया प्रभारी संजय वालिया, चारों मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री उपस्थित रहे।