समोसा कांड ने दर्शाया सुक्खू सरकार की कार्यप्रणाली पूरी तरह से विफल: विश्व चक्षु

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश भाजपा मीडिया सह-प्रभारी एडवोकेट विश्व चक्षु ने जारी एक प्रेस ब्यान में कहा कि समोसा कांड ने सुक्खू सरकार की पोल खोल दी है। समोसे-केक पर सीआईडी जांच बिठाने से कांग्रेस सरकार कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग गया है। चक्षु ने कहा कि सरकार क्या कर रही है तथा उसके आला अधिकारी क्या कर रहे हैं यह बात आज देश में हंसी का पात्र बन चुकी है। उन्होंने कहा कि इतने छोटे मामले में जांच बैठाना और फिर उस गलती को सरकार विरोधी करार देना आश्चर्यजनक है। सुक्खू सरकार को जनता से किए आपने वायदों की चिंता करनी चाहिए। चिंता इस बात की नहीं करनी चाहिए कि कार्यक्रम में मेरे समोसे ओर केक कौन खा गया।

उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली व विचारधारा पूरी तरह से विफल हो चुकी है। कांग्रेस सरकार को जनता की नहीं समोसे और केक की चिंता है। लगभग दो वर्षों के भीतर सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर ऐसे कारनामें कर डाले हैं जिनके कारण देश भर में सरकार की किरकिरी तो हो रही है साथ में हिमाचल प्रदेश देव भूमि का भी नाम बदनाम हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं, बेरोजगार सड़कों पर हैं, प्रदेश में नश माफिया सक्रिय है, सुक्खू सरकार 10 गारंटियों को लेकर जनता को गुमराह कर रही है, प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं, शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से डगमगाई हुई है।

आम जनता कई ज्वलंत मुद्दों से जूझ रही है। कांग्रेस सरकार को इन सब बातों की कोई चिंता नहीं है, बस चिंता है तो मित्रों को कैसे खुश किया जाए तथा समोसे-केक की जांच कैसे करवाई जाए। उन्होंने कहा कि समोसे-केक की घटना अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समन्वय की कमी और उनकी लापरवाही को उजागर करती है। सरकार पहले गलतियां कर रही है तथा बाद में स्पष्टिकरण भी दे रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार प्रदेश में हो रहे हैं मुख्यमंत्री को उनकी जांच करवानी चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...