उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का ने आज विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोपडा में एक नूककड चुनावी सभा को को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। पांच चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं दो चरणों के चुनाव शेष है। भाजपा विश्व में आज के दौर में सबसे बड़ी पार्टी मोदी के नेतृत्व में उभरी है। देश में भाजपा यह चुनाव मोदी के नाम पर तीसरी बार प्रधानमंत्री के लिए मैदान में अपनी किस्मत अजमा रही है। मोदी की लीडरशिप आज देश काफी मजबूत हुआ है।
विपक्ष का कोई भी नेता उनके आगे एक जुट नहीं हो पा रहा है। विधानसभा चुनाव में आपने मुझे वेटे के रूप में ऐतिहासिक लीड देकर शिमला अवश्य भेजा लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा की सरकार नहीं वन सकी। आज़ नूरपूर का वही बेटा विधायक के रूप में जनता के दरबार में फिर से मोदी के नाम पर वोट मांगने आया है। इसलिए मेरी प्रार्थना है कि आप कांगड़ा-चम्बा संसदीय लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डाक्टर राजीव भारद्वाज को उसी तरह से लीड दे जैसे आपने विधानसभा चुनाव में मुझे ऐतिहासिक लीड दी थी। मैंने विधानसभा में विपक्ष में रहते हुए नूरपूर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों मुद्दे उठाए हैं।
सरकारी समारोह में मुझे विधायक के तौर पर नूरपूर में सरकारी तंत्र द्वारा न वुलाया जाना लौगो दारा चुने गए निर्वाचित विधायक की अवेहलना सरकार के डेढ़ साल के शासन में रही है। सरकारी दफ्तरों में चेहतों ने सरकार की सत्ता का वो लाभ लिया है जो धरातल पर गरीबों को मिलना चाहिए था। लेकिन आपका वेटा आज भी आपके साथ खड़ा है सिर्फ आप इन्तजार कीजीए।