सीएम सुक्खू के खिलाफ भाजपा पहुंची चुनाव आयोग, लगाए ये आरोप

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह द्वारा बड़सर विधानसभ में 55 लाख रुपए पकड़ने का बीते दिन दावा किया था जिसके खिलाफ भाजपा अब चुनाव आयोग पहुंच गई और मुख्यमंत्री पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं साथ ही इस तथ्य देने की चुनौती दी है। आज भाजपा हिमाचल प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री आरडी कश्यप की अगुवाई में शिमला में चुनाव आयोग से मिला।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व रिटायर्ड आईएएस जे.सी शर्मा और पूर्व मेयर कुसुम सदरेट भी शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा प्रचार में लगाए गए आरोपों की कड़ी निंदा की गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया था कि 55 लाख रुपये पकड़े गए है, जो कि निराधार, गलत और तथ्यों से परे है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें