पानी की बढ़ी कीमतों को लेकर BJP ने सोलन में किया विरोध-प्रर्दशन

उज्ज्वल हिमाचल। सोलन

भाजपा द्वारा सोलन में पानी की कीमतों में की गई वृद्वि के विरोध में जबरदस्त धरना प्रर्दशन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार व कांग्रेस की नगर निगम पर लोगों को ठगने के आरोप लगाऐ। भाजपा के अनुसार कांग्रेस ने सौ रूपये पानी का बिल देने का वादा किया था लेकिन अब सौ रूपये प्रति हजार लीटर बिल थमाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार बिलो को बढ़ाने की अधिसूचना वापिस नहीं लेती भाजपा प्रर्दशन करती रहेगी ।
भाजपा नेता डॉ. राजेश कश्यप ने बताया कि आज पानी के बिलो में की गई वृद्वि के आरोप में धरना प्रदर्शन किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार व कॉग्रेस की नगरनिगम ने चुनावों से पहले बडे़ -बड़े वादे किऐ थे वह उसे पूरा नहीं कर पाई व उपर से जनता पर भारी भरकम बिल थोपने की तैयारी में है। उन्होंने कहा उन्हांने कहा कि जब तक पानी के मूल्यों को कम करने की अधीसूचना जारी नहीं होती तब तक यह धरना प्रर्दशन भाजपा द्वारा किये जाऐंगे।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज