उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश के रैहन फ़तेहपुर में भाजपा की रैली में बिजली की चोरी का मामला अब जोर पकड़ने लगा है। मामला सामने आने पर विद्युत विभाग ने 10 हज़ार 19 रुपए का जुर्माना कर दिया है। वहीं स्थानीय विधायक एवम सुख्खू सरकार में योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बड़ी शर्मा की बात है कि जिन्होंने देश के युवाओं का रोज़गार चुरा लिया, किसानों और आम जानता का सुख चैन चुरा लिया उन्हीं लोगों ने आज फ़तेहपुर में हमारी बिजली को भी नहीं बक्शा है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मंहगाई से जिन लोगों ने जनता का सुख चैन चुरा लिया उनके लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है ।गौरतलव है कि शनिवार को फ़तेहपुर के रैहन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी की रैली थी जिसमें अवैध बिजली चोरी का मामला सामने आया। आखिरकार केन्द्रीय गुप्तचर एजेंसियों के साथ साथ प्रदेश की गुप्तचर एजेंसीयाें को भी यह भनक नहीं लग सकी। आखिरकार विधुत बोर्ड विभाग की टीम क्या निरीक्षण करती रही। वीआईपी की सुरक्षा को लेकर काफी दिनों से यह समस्त क्षेत्र सुरक्षा बलों की निगरानी में रखा गया था।