रेल कनेक्टिविटी में निचले हिमाचल के पिछड़ने को भाजपा जिम्मेदारः डॉ. राजेश

कांग्रेस कोषाध्यक्ष बोले. लंबे समय से ठप है कांगड़ा घाटी रेल पर भाजपा सांसद मौन बैठे हैं

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता डॉ.राजेश शर्मा ने भाजपा पर निचले हिमाचल के 4 जिलों कांगड़ा, चंबा, मंडी व हमीरपुर को रेलवे कनेक्टिविटी में पछाड़ने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले बीते जुलाई माह से पठानकोट. जोगिंदरनगर रेलवे लाइन पर ट्रेन नहीं चल रही है। इससे इन क्षेत्र के हज़ारों कर्मचारीए छात्र, किसान और बागवान प्रभावित हो रहे हैं लेकिन केंद्र की सत्ता में बैठी भाजपा और कांगड़ा-चंबा व हमीरपुर के सांसदों को कोई चिंता ही नहीं है। पठानकोट से जोगिंदरनगर रेल मार्ग के माध्यम से हर वर्ष हजारों श्रद्धालु इन दिनों शक्तिपीठों माता बज्रेश्वरीए मां चामुंडा व मां ज्वाला जी के दर्शनों के लिए पठानकोट से जसूर, फतेहपुर, जवाली, नगरोटा सूरियां और रानीताल से कांगड़ा होते हुए बैजनाथ व जोगिंदरनगर की तरफ जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः  कांग्रेस ने रखा, महिला आरक्षण बिल का आधारः प्रतिभा

सस्ता और सुगम यातायात व्यवस्था होने के चलते अधिकतर लोग रेल मार्ग से ही आना-जाना पसंद करते हैं लेकिन निचले हिमाचल को बड़ी सुविधा देने वाले कांगड़ा रेल मार्ग पर बरसात में पड़े छोटे.छोटे ल्हासों को हटाने और रेलवे लाइन की मरम्मत करवाने के लिए रेलवे पर दबाव बनाने के लिए न तो भाजपा के सांसद ध्यान दे रहे हैं और ना ही केंद्र सरकार गंभीर है। डॉक्टर राजेश शर्मा ने इसे भाजपा की बड़ी विफलता बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा हिमाचल के लोगों को मात्र वोट बैंक के रूप में देखती है। अगले साल लोकसभा चुनाव में जनता इस अनदेखी के लिए भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें