ब्यानबाजी की बजाए अपनी गल्तियां सुधारे भाजपा : विनय

उज्जवल हिमाचल। रैत

ब्लॉक कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी विनय ठाकुर ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजकल कोरोना जैसी महामारी के बीच भाजपा सरकारें जनता के प्रति फेल होती दिख रही हैं। अपनी नाकामी को छुपाने के लिए जो सही सलाह दे उस पर घटिया बयानबाजी करके जनता का ध्यान भटकाने में लग जाते हैं। कहीं न कहीं भाजपा सरकार आरोग्य सेतु एप्प के प्रचार में लगी है जिससे जनता का क्या भला होने वाला है? भाजपा सरकार को चाहिए कि आरोग्य सेतु एप्प के बजाए करोना से निपटने के लिए कोई इलाज निकाले जिससे जनता को कोई भय न रहे। आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने वाला उसमें पूछी जानकारियां जो पूछ रहे हैं, उसमें कोई भी अपनी जानकारी सही नहीं भरेगा। कोई भी व्यक्ति खुद अपने आप को मरीज नहीं दर्शाएगा।

ऐसे में राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु एप्प की आलोचना नहीं बल्कि उसकी कमियां बताई हैं और सरकार को चाहिए की राहुल गांधी को नीचा दिखाने के बजाए आरोग्य सेतु एप्प की कमियां को दूर करे। भाजपा नेताओं को बयानबाजी के बजाए अपनी कार्यप्रणाली पर सुधार करना चाहिए न कि अखबारों में अपने आप को साबित करें। इस कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए एक तरफ देश की सरकार बोल रही है कि हम इकट्ठे होकर इस लड़ाई को लड़ रहे है दूसरी तरफ सरकार को विपक्ष सलाह दे तो भाजपा नेताओं को ऐसा लग रहा है कि विपक्ष की सलाह को कैसे कुचला जाए। विनय ठाकुर ने कहा कि भाजपा केंद्र सरकार अपनी तानाशाही से काम कर रही है वो न तो जनता को देख रही है न विपक्ष की सलाह को मान रही है। अगर समय रहते राहुल गांधी की सलाह मान ली होती तो देश की इतनी दुर्दशा नहीं होती।

सरकार अभी तक देश में पर्याप्त वेंटिलेटर ही नहीं तैयार कर पा रही है न टेस्ट किटों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। सस्ती टेस्ट किटो को महंगे दामों में क्यों केंद्र सरकार खरीद रही है। सरकार को चाहिए कि अगर देश की जनता के हितों को देखते हुए अगर राहुल गांधी ने अरोग्य सेतु एप्प पर सवाल खड़े किए हैं तो सरकार को जरूर इस पर गौर करके विपक्ष से ओर टेक्निकल विशेषज्ञ से बैठ कर बात करनी चाहिए थी न कि राहुल गांधी की आलोचना। भाजपा नेताओं का यही झूठा प्रचार था कि धारा 370 से हटने पर आतंकवाद खत्म हो जाएगा। लेकिन आज भी देश पर दिन-प्रतिदिन सीमाओं में हमले हो रहे हैं और देश के नौजवान शहीद हो रहे हैं। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बयानबाजी बन्द करे और अपना कद देख कर ही बयानबाजी करे।

विनय ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा केंद्र सरकार प्राइवेट कंपनियों का प्रचार तंत्र बन कर रह चुका है इससे ज्यादा कुछ नहीं। कांग्रेस इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी को लड़ने के लिए देश की जनता और देश की सरकार के साथ लड़ रही है। लेकिन जहां कांग्रेस को कमियां दिख रही हैं उनको उजागर करना जनता के हित में ही है। सरकार उन कमियों को दूर करने के बजाए कांग्रेस नेता पर बयानबाजी न करे। भाजपा की केंद्र सरकार ने जनता पर हर फैसले तानाशाही से ही लिए जिससे जनता को उन फैसलों के कोई खास फायदा नहीं हुआ है बल्कि देश की जनता के लिए परेशानी का सबब बने हैं। भाजपा नेता ये बताएं कि आज जो भी केंद्र सरकार ने तानाशाही से जनता की आवाज दबाकर फैसले लिए हैं उनका आज तक देश की जनता को क्या लाभ हुआ।