- Advertisement -spot_img
5.5 C
Shimla
Sunday, March 26, 2023

5 हजार से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने का लक्ष्य : सुरेश भारद्वाज

Must read

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज भाजपा जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता की अध्यक्षता में शिमला ग्रामीण मंडल की वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। इस बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें। इस मौके पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट में भाजपा प्रदेश के हर गांव के हर व्यक्ति को दो गज की दूरी है बहुत जरूरी, फेस कवर लगाएं सुरक्षा पायें, सावधानी हटी दुर्घटना घटी तीन विषयों पर सजग करेगी। इसके लिए भाजपा ने 5 हजार से ज्यादा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने का लक्ष्य रखा है।

उन्हांनें कहा कि प्रदेश सरकार ने मनरेगा की तरह शहर में भी मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना का शुभारंभ किया हैं जोकि देश की पहली योजना हैं तथा इस योजना के तहत मजदूरों को 120 दिनों का रोजगार देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा प्रतिदिन की मजदूरों की दिहाड़ी 275 रुपये देनी होगी। रोजगार नही मिलने पर 75 रुपये रोजगार भत्ता देना होगा।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest News

%d bloggers like this: