कांग्रेस सरकार द्वारा डी-नोटिफाई हुए संस्थानों के विरोध में भाजपा चलाएगी हस्ताक्षर अभियान : भाजपा

BJP will run a signature campaign against the institutions de-notified by the Congress government: BJP

उज्जवल हिमाचल। शिमला

भारतीय जनता पार्टी के जिला शिमला की दो दिवसीय बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष विजय परमार की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय दीप कमल में आयोजित हुई। जिला शिमला की बैठक के पहले दिन उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त ने की बैठक के प्रथम सत्र में पार्टी के पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा, सुशाशन दिवस, डाटा प्रबंधन, परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम, मण्डलशह वृत्त आदि विषय पर चर्चा हुई।

भाजपा जिला पदाधिकारी बैठक में अपने आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा व रुपरेखा तैयार की गई। भाजपा ने अपने पिछले कार्यकाल में जनता के हित के लिए खोले गए संस्थानों को डी नोटिफाई करने पर कड़ा एतराज जताया व इसके लिए भाजपा इन संस्थानों को सूचिबद्ध कर प्रदेश भर में व्यापक तौर पर एक हस्ताक्षर अभियान चलाएगी।

यह भी पढ़ेंः नूरपुर में अवैध कटान थमने का नहीं ले रहा नाम

इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश दत्त, प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, सचिव कुसुम सदरेट, प्यार सिंह कँवर, सह मीडिया प्रभारी करण नंदा, जिला महामंत्री गगन शर्मा, अंजना शर्मा, कार्यकारणी सदस्य रूपा शर्मा, विजय ज्योति सेन, रणदीप कँवर व शिमला के तीनों मण्डलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।