उपचुनाव को लेकर भाजपा का 3 अक्टूबर को धर्मशाला में मंथन

पठानिया का दावा, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 साल का सूखा खत्म करेगी भाजपा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला 

राकेश पठानिया ने बताया कि फतेहपुर की सीट बीते 15 वर्षों से भाजपा के पास नहीं है और पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में लम्बा संघर्ष करना पड़ा है लेकिन इस सूखे को इन उपचुनावों में ख़त्म किया जाएगा और फ़तेहपुर विधानसभा सीट को भाजपा इन उपचुनावों में अपने झोली में डालेंगी। उन्होंने कहा कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र नूरपुर का कुछ हिस्सा इस विधानसभा क्षेत्र में आता था जो बाद में फतेहपुर में सम्मिलित हो गया ऐसे में इस सीट पर परचम लहराने के लिए उनकी स्वयं भी अहम भूमिका होगी।

उन्होंने कहा की विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोगों से चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट मांगे जायेंगे।पठानिया ने कहा की फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 1 वर्ष के भीतर ही 2 उपतहसीलें व 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य फतेहपुर में किए जा रहे हैं ऐसे में लोगों को चाहिए की भाजपा के उम्मीदवार को जीताकर भेजें और ताकि रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जा सकें। उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक 3 अक्टूबर को धर्मशाला में होगी जहाँ सभी प्रभारी और पार्टी से जुड़े लोग चर्चा करेंगे। उसके बाद संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल करके दिल्ली भेजे जाएंगे।