उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने अभी मात्र ट्रेलर देखा है और 4 जून को जब पूरी फिल्म सामने आएगी तो कंगना की फिल्म हिट होने वाली है। यह बात प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जंवाल ने विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी में लोगों को संबोधित करते हुए कही। सीएम सुख्खू के ब्यान जयराम ठाकुर फ्लॉप डायरेक्टर पर पलटवार करते हुए राकेश जंवाल ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खु यह भूल रहे हैं कि 43 विधायकों वाली कांग्रेस को राज्यसभा चुनावों में किस तरह मात खानी पड़ी और 43 से उल्टा 34 पर पहुंच गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी वेशभूषा पहनने की शौकीन हैं। इसमें भी कांग्रेस पार्टी को परेशानी हो रही हैं। राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता कंगना से क्षेत्र के लिए किए गए कार्यों के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी के खानदान को 50 वर्षों से जीताने पर उनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के लिए क्या कार्य किए हैं। कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हुई है। राकेश जंवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की माता एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मंडी से तीन बार सांसद रही हैं मौजूदा समय में भी वही सांसद है। इसलिए मंडी संसदीय क्षेत्र के मतदाता उनसे कार्यों का पूरा लेखाजोखा जरूर मांगेगी।