फिर कांग्रेसी हुए सुजानपुर के भाजपाई

बोले विधायक राजेंद्र राणा के साथ हैं हम

उज्जवल हिमाचल। सुजानपुर

सुजानपुर क्षेत्र में विधानसभा चुनावों से शुरू हुआ सियासी शह और मात का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि सुजानपुर में बीजेपी को अपनी सियासी जमीन बचाना निरंतर टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। क्योंकि जिन कार्यकर्ताओं को बीजेपी पार्टी के पटके पहना कर अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित कर रही है। वहीं, कार्यकर्ता चंद रोज बाद विधायक राजेंद्र राणा की लीडरशिप में कांग्रेसी पटके पहन कर कांग्रेसी हो जा रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम में क्षेत्र के पुरली ग्राम पंचायत के कुछ कार्यकर्ता पंचायत के विभाजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पास गए थे, जहां उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर भाजपाई बनाने का प्रयास किया गया था, लेकिन उन्हीं कार्यकर्ताओं ने अब राणा के पास पहुंच कर कांग्रेसी पटके पहन कर खुद को कांग्रेसी होने की घोषणा की है। पुरली ग्राम पंचायत के क्रांति, संदीप कुमार व बसंत राम ने कहा कि वह राजेंद्र राणा के ही नेतृत्व में विश्वास करते हैं। उनके आदमी थे, हैं और रहेंगे।

उक्त कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंचायत के विभाजन के बाद जब वह प्रेम कुमार धूमल से मिलने गए थे, तो वहां उन्हें जबरन पार्टी का पटका पहना दिया गया, लेकिन दिल, दिमाग व तनमन से उनकी निष्ठा विधायक राजेंद्र राणा से जुड़ी है और जुड़ी रहेगी। क्योंकि राजेंद्र राणा ही सुजानपुर के सुख-दुख के साथी हैं व अब आम आदमी उन्हीं पर भरोसा करता है।