भाजपा के चहेतों का विकास हुआ नूरपुर शहर का नहीं: महाजन

BJP's favorites have developed not in Nurpur city: Mahajan
भाजपा के चहेतों का विकास हुआ नूरपुर शहर का नहीं: महाजन

नूरपुरः- नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन ने अपने पैतृक वार्ड नम्बर-2 में पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार तथा नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि अढ़ाई साल पहले भाजपा ने नगर परिषद चुनावों में वोट फ़ॉर चेंज का नारा दिया था लेकिन भाजपा की नगर परिषद बनने के बाद शहर में पिछले अढ़ाई सालों में शहर का कोई विकास नहीं हुआ।

यह खबर पढ़ेंः- कांगड़ा की ऐतिहासिक रामलीला को देखने भारी तादाद में आ रहे लोग

महाजन ने कहा कि अपने चहेते लोगों को फायदा देने के लिए शहर की कई टाइलनुमा गलियों की टाइलें उखाड़ कर दोबारा से नई टाइलें डाली गई। महाजन ने कहा कि नगर परिषद बनते ही वन मंत्री ने शहर के हर वार्ड में 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी।

लेकिन वह घोषणा भी हवाई फायर निकली। महाजन ने कहा कि हर वार्ड में पैसे उपलब्ध करवाने की दूर की बात भाजपा सरकार ने कांग्रेस समर्थित पार्षदों के साथ तथा उनके वार्डों में भेदभाव की नीति अपनाई है।

महाजन ने कहा कि मंत्री कहते है कि नूरपुर नगर परिषद में पैसे की कोई कमी नही है लेकिन नगर परिषद ने बिजली बोर्ड का 18 माह का बिजली का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में नूरपुर शहर की हालत दयनीय हो गयी है।
संवाददाताः- विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।