गुजरात में फिर चला BJP का जादू

BJP's magic again in Gujarat
गुजरात में फिर चला BJP का जादू

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार यानि 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से जारी है। शुरूआती रूझानों में भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर है। वहीं आम आदमी पार्टी गुजरात में अभी पिछड़ती नजर आ रही है। सभी परिणाम दोपहर तक आ जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः रेनबो स्कूल की तनवी हिमाचल अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुई चयनित

गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भाजपा बड़ी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है। भाजपा 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारी है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार भाजपा बहुमत बनाए हुए है।

कुल सीट : 182/182

पार्टी सीट आगे  सीट जीते
भाजपा 145 11
कांग्रेस 16 02
आप 05 00
अन्य 03 00

हार्दिक पटेल, पुर्णेश मोदी और कई अन्य चर्चित चेहरे भी आगे हैं। आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खम्भालिया विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। ‘आप’ सोमनाथ, व्यारा, जामनगर (उत्तर) और कुछ अन्य सीटों पर आगे है।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार 8 बजे सुबह शुरू हुई।

गुजरात में बहुमत के लिए कुल 182 सीट में से किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा छूना होगा। चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में भाजपा के आसान जीत दर्ज करने और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के लिए ‘तुरुप का इक्का’ थे और सत्तारूढ़ दल ने सत्ता विरोधी लहर के मुकाबले के लिए ‘ब्रांड मोदी’ पर भरोसा किया।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।