- Advertisement -spot_img
11.5 C
Shimla
Friday, April 19, 2024
Home Lifestyle स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कालानमक चावल

स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कालानमक चावल

black salt rice beneficial for health
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कालानमक चावल

अब गांवों में भी काला नमक से बनी ब्रेड व कुकीज बिकेगी। इसके लिए प्रशासन ने कार्य योजना तैयार की है। ग्रामीण क्षेत्र के छोटे बेकरी संचालकों को प्रेरित किया जाएगा। काला नमक का ब्रेड व कुकीज बनाने का प्रयोग इरी (अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र) वाराणसी ने किया था। वाराणसी के बाजार में यह उत्पाद उपलब्ध हैं। इसकी सफलता के बाद अब गांवों के बेकरी संचालकों को प्रशिक्षित करेंगे। नीति आयोग ने भी इस कार्य योजना को हरी झंडी दे दी है। पहले चरण में पांच छोटे बेकरी संचालकों को इरी वाराणसी प्रशिक्षित करेगा।

कालानमक चावल से आइस्क्रीम भी बनेगी

अब बुद्ध के गांव में सुबह का नाश्ता काला नमक की सुगंध से भरपूर होगा। ब्रेड और भोजन में चावल उसके बाद आइसक्रीम में भी इसका स्वाद मिलेगा। इन सब खाद्य पदार्थों पर शोध कार्य पूरा हो चुका है। इरी के विशेषज्ञों ने इस पर शोध कार्य किया है। सिद्धार्थनगर समेत अन्य शहरों में भी उतारने की रूपरेखा तैयार की गई है। विशेषज्ञों ने इस बाबत बेकरी संचालकों से संपर्क भी किया है। गुणवत्ता पूर्ण चावल की सप्लाई के लिए जिला प्रशासन व सक्रिय सभी 14 एफपीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चावल के एरोमा (नैसर्गिक सुंगध) की जांच के बाद इसके आटा से सुबह का नाश्ता तैयार किया जाएगा। कालानमक चावल में शुगर न के बराबर होता है इसलिए शुगर के मरीज भी इसे खा सकते हैं। अब इस चावल से ब्रेड बनने से इसका महत्व और बढ़ गया है।

पढ़ें यह खबरः- अजय महाजन चला कांग्रेस से भाजपा की ओर

प्रशासन ने काला नमक के बने उत्पाद को ग्रामीण बाजार में उतारने की कार्ययोजना बनाई है। गांवों के छोटे बेकरी संचालकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन्हें मौका दिया जाएगा। बेकरी संचालकों को प्रेरित करनेक लिए खाद्य औषधि एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम गठित कर जिम्मेदारी सौंपी गई है। बेकरी संचालकों के समक्ष संभावित पूंजी की कमी को दूर करने के लिए जिला उद्योग विभाग को कहा गया है।

काला नमक चावल के एरोमा (सुगंध) व पौष्टिकता को बरकरार रखने पर शोध कार्य हो रहा है। इस चावल से अन्य खाद्य पदार्थ तैयार किया जा रहा है। प्रयोग के रूप में इरी के परिसर में पहले इसे बनाया गया। अब स्थानीय बाजार में उतारा गया है। इसकी सुगंध लोगों को आकर्षित कर रही है। सिद्धार्थनगर प्रशासन अगर बेकर्स को प्रशिक्षण के लिए भेजता है तो प्रशिक्षित किया जाएगा। डा. सौरभ बदोनी, वैज्ञानिक, अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी।

जब राजू श्रीवास्तव बोले- कालानमक खा-खाकर काला हो गया मैं

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव भी सिद्धार्थनगर के कालानमक चावल के दीवाने थे। करीब 10 माह पूर्व 23 नवंबर को सिद्धार्थनगर में आयोजित कपिलवस्तु महोत्सव में उन्होंने कहा था कि कालानमक मुझे इतना पसंद है कि उसे खा-खाकर मैं काला हो गया हूं। लोगों ने इस पर जोरदार ठहाका लगाया था। बुधवार को जैसे ही सिद्धार्थनगरवासियों को उनके निधन की सूचना मिली बरबस ही लोगों के मुंह से यह निकल गया कि ‘अब कोई नहीं कहेगा, कालानमक खाकर काला हो गया हूं मैं’। लोगों ने कहा कि हंसाने वाला रुलाकर चला गया।
उज्जवल हिमाचल ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।