प्लाईबोर्ड उद्योग के कैमिकल टैंक में ब्लास्ट: एक कामगार की मौत, 3 घायल

पुलिस ने उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा किया दर्ज

सुरेंद्र सिंह सोनी। बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के गांव वीर प्लासी में स्थित सम्राट प्लाइवुड उद्योग में में उद्योग में बने केमिकल टैंक में अचानक विस्फोट होने से एक कामगार की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सम्राट प्लाईवुड उद्योग में प्लाई बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल के टैंक में सुबह अचानक विस्फोट हो गया। जिससे टैंक के पास काम कर रहे 4 लोग उसकी चपेट में आ गए। हादसे में एक कामगार की मौके पर ही मौत हो गई अन्य 3 कामगारों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी डीएसपी नालागढ़ तहसीलदार नालागढ़ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया उद्योग में कई तरह की खामियां पाई गईं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम मौके पर उद्योग में नहीं पाए गए जिसके अनुसार उद्योग के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि सम्राट प्लाईवुड में सुबह अचानक केमिकल टैंक में धमाका हुआ जिसमें 4 मजदूर इसकी चपेट में आ गए जिसमें से एक मजदूर उमेश निवासी यूपी की मौके पर मौत हो गई जिस पर उद्योग के खिलाफ में लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।