अवैध स्लेट खान में ब्लास्ट, 3 मजदूर घायल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के अंतर्गत जंजैहली के बागीचनोगी के कमिश्रर धार क्षेत्र में पत्थर स्लेट खदान में ब्लास्टिंग होने से वहां काम कर रहे तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में घायल हुए बलदेब राज(31), कादसु राम (41) और रमेश कुमार (55) के तौर पर शिनाख्त हुई है। सभी स्थानीय मजदूर बताए गए हैं। घटना में घायल हुए तीनों मजदूरों को पीएचसी बागीचनोगी ले जाया गया। जहां से उन्हें बगस्याड़ रैफर कर दिया। दो घायलों का उपचार बगस्याड़ जबकि एक व्यक्ति को के लिए 108 के माध्यम से जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागीचनोगी के अंतर्गत अवैध तरीके से चलाई जा रही पत्थर स्लेट की खान में शनिवार को ब्लास्टिंग के लिए बारूद को डाटा ही जा रहा था कि अचानक धमाका हो गया और वहां काम कर रहे तीन मजदूर चपेट में आ गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही जंजैहली से पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफ्तीश शुरू कर दी है। लेकिन पुलिस और प्रशासन की ओर की से की गई छानबीन के बाद दूसरी सूचना ही सही पाई गई है। जिस पर प्रशासन और पुलिस ने संज्ञान लेते हुए विस्फाटक सामग्री इस्तेमाल करने वालों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जंजैहली थाना की ओर से मामले की जांच कर रहे एएसआई मोहन जोशी ने कहा कि दो घायलों का उपचार सिविल अस्पताल बगस्याड में चल रहा है, जबकि एक घायल को मंडी रैफर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने पर तीनों व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत विस्फोटक सामग्री इस्तेमाल करने में की गई लापरवाही पर अधिनियम की धारा 286 के अतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना जंजैहली में इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।