उज्ज्वल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर में 4 वन मंडलों में सैंकड़ों हैक्टेयर भूमि पर आग लगने से वन संपदा को भारी नुक्सान पहुंचा है। आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारियों को भी कड़ी में मशक्कत करनी पड़ी है। वन विभाग की मानें तो अब तक जिला में सरकारी व निजी भूमि पर 150 से अधिक आगजनी की घटनाएं सामने आईं हैं, जिसमें लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है।
वन विभाग डीएफओ अवनी भूषण राय ने बताया कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष वन क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं बढ़ी हैं। आग लगने से वन संपदा को भारी नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि वन विभाग ने आगजनी कि घटनाओं को रोकने के लिए अपनी ओर से पुख्ता तैयारी की है। लोगों को भी आगजनी की घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वन संपदा को बचाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी लगातार 24 घंटे फील्ड में तैनात हैं तथा लगातार निगरानी रखी जा रही है।