ब्लॉक कांग्रेस नाचन ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

संजीव कुमार। गोहर

 

ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को एक ज्ञापन राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को एसडीएम गोहर के माध्यम से भेजा गया। जिसके तहत कुल्लू जिला के रहने वाले परसराम की कुछ भाजपा के रसूखदार लोगों द्वारा मारपीट के बाद हुई मृत्यु को लेकर रोष जताया गया तथा इस मामले में न्यायिक जांच की मांग करते हुए ब्लॉक कांग्रेस नाचन ने मांग रखी की पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। परस राम की पत्नी योउम देवी के साथ भी मारपीट की गई थी और वह गंभीर अवस्था में नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में उपचाराधीन हैं।


परस राम अपने पीछे अपनी पत्नी और दो लड़कों को छोड़ गए हैं। ब्लॉक कांग्रेस नाचन के अध्यक्ष नीलमणि ठाकुर ने भी मांग की है कि उनके परिवार से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनकी थोड़ी बहुत आर्थिक मदद हो सके। इस अवसर केशरी लाल चैयरमैन वरिष्ठ, उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता ब्रह्मदास चौहान, उपेंद्र ठाकुर, शिवानी चौहान, यदुपति सिद्धू भारद्वाज, शिवानी चौहान, उमा शर्मा, प्रेमलाल गुड्डू, नरेश कुमार, सुनील कुमार, सेवक राम हेमराज, महेंद्र कुमार, श्यामलाल, प्रधान फतेह चंद, हरमेश अबरोल, धनीराम, रोशन लाल, विनोद कुमार, संदीप कुमार, धनीराम, श्यामलाल, रामदास, लोट प्रधान नरोत्तम सिंह और सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और अग्रणी संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।