उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर विधानसभा क्षेत्र की पंचायत कोट पलाडी में पक्के मकानों को लेकर नोटिस जारी होने के बाद पीड़ितों ने एक शिकायती पत्र आज वार्ड न. 4 की सदस्य शिल्पा भारद्वाज की शिरकत में खण्ड विकास अधिकारी नूरपूर के कार्यलय में शिष्ट भेंट करने के बाद दिया। भारद्वाज ने खण्ड विकास अधिकारी आशु ने शांडिल्य को बताया कि पीएम आवास योजना में योग्य व्यक्तियों के नाम की लिस्ट से आखिरकार किसने कटवाए हैं। जब हमने इस मामले में पंचायत सचिव से बात की तो उनका जबाव खण्ड विकास अधिकारी शांडिल्य नूरपूर का कार्यलय बताया गया।
इन पीड़ितों का कहना था कि पी एम आवास योजना के तहत पंचायत में कुछ ऐसे पक्के मकान वालों को ग्रांट दी गई उनकी सबकी निष्पक्ष जाच करवाई जाए। उन्हाेंने कहा कि जांच पड़ताल में जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाए। पंचायत में जो भी व्यक्ति पी.एम आवास योजना के तहत आता है उसको इस योजना का लाभ धरातल पर मिलना चाहिए। मौके पर ब्राह्मी देवी कमलेश कुमारी विमला देवी बाबूराम सपना कुमारी निशा देवी सीतो देवी इत्यादि मौजूद थी। इस मामले में नूरपुर खण्ड विकास अधिकारी अंशुल शांडिल्य ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
संवददाताः विनय महाजन