एक्शन: धर्मशाला-मंडी में हार का पोस्टमार्टम करेगी कांग्रेस, ब्लॉक कमेटियां निलंबित

पार्टी कार्यकर्ताओं से हार के कारणों का फीडबैक लेंगे प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत

उज्जवल हिमाचल। शिमला

धर्मशाला और मंडी में नगर निगम चुनावों के बाद कांग्रेस ने हार की समीक्षा के बाद कड़ी कार्रवाई की है। हाईकमान ने दोनों जगह ब्लॉक कमेटियों को निलंबित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी गुरकीरत सिंह को हार के कारणों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। उन्हें दोनों जगहों पर स्वयं जाकर पार्टी कार्यकर्ताओं से हार के कारणों का फीडबैक लेकर आगामी 10 दिन के भीतर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपनी होगी।

धर्मशाला और मंडी में हार से बुरी तरह से आहत कांग्रेस हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लिया है। दोनों जगह हार के कारणों को जानकर हाईकमान वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अगली कार्रवाई करेगा। मंडी नगर निगम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले से जोडक़र कांग्रेस नेइसे प्रतिष्ठा बनाकर रखा था। धर्मशाला नगर निगम में भी दावा किया जा रहा था कि कांग्रेस काबिज हो जाएगी लेकिन वहां भी भाजपा बाजी मार गई।

पालमपुर में कांग्रेस को बहुमत मिला है और वहां के नगर निगम में कब्जा किया है। अब सोलन नगर निगम को कांग्रेस किसी भी सूरत में गंवाना नहीं चाहती। हालांकि, कांग्रेस के सभी पार्षदों को 16 अप्रैल तक शिमला के नजदीक एक रिसॉर्ट में रखा गया है ताकि भाजपा इन्हें तोडऩे में कामयाब न हो पाए। बहुमत मिलने के बावजूद सोलन में कांग्रेस को अपना मेयर, डिप्टी मेयर बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है।