सोलन में गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। सोलन

गांधी की जयंती पर जिला सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन श्री राम फाइनेंस कंपनी के सहयोग के से किया गया। इस दौरान करीब 50 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस एकतदान शिविर को लगाने का मुख्य उद्देश्य पीड़ित जिंदगियों को लाभ देना रहा ताकि यह ब्लड किसी की अनमोल जिंदगी को बचाने में काम आए। जिला सोलन पत्रकार संघ के प्रधान विशाल वर्मा ने बताया कि गांधी जयंती 2 अक्टूबर को रक्त दान शिविर का आयोजन श्री राम फाइनेंस कंपनी द्वारा किया गया है।

उन्होंने कहा कि व आगे भी निरन्तर इस तरह से सेवा के कार्य करते रहेंगे। वहीं श्री राम फाइनांस के क्षेत्रीय मुख्या हर्ष सिंह ने बताया कि आज उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्त देकर पीड़ित मानवता की सेवा में सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि वह जिला पत्रकार संघ के आभारी है जो उन्होंने इस शिविर को आयोजित किया व उन्हें भी सेवा का मौका दिया।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें